देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तोड़ कर रख दिया है। आएदिन बढ़ते मामले और लगातार ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की कमी को लेकर लोग परेशान हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। लेकिन इस मामले में भाजपा सरकार का दावा है कि हमारे पास पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं मौजूद है। हाल ही में बीजेपी इंडिया की ओर से इसे लेकर ट्वीट किया गया, जिस पर एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ट्वीट में मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन के हवाले से लिखा गया है कि, ‘अफवाह- सभी संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। सच्चाई- हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो इसका इस्तेमाल न करें। ऑक्सीजन की बर्बादी मतलब किसी जरूरतमंद मरीज को इससे वंचित करना है।’
एक्टर और प्रोड्यूसर ललित बहल का हुआ निधन
जिसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘देशद्रोही शक्तियां जो अपना वक्त, संसाधन देश को तोड़ने में लगाते हैं, आज आपका मनोबल तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, उनसे बचें।’ जिसके वजह से वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
सड़क किनारे खड़े वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, CM योगी ने जताया दुख
कंगना को ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी कृपया इन्हे जल्दी से टिकट दीजिए, ये अब मौत का भी मजाक बना रही हैं। वैसे ये इनका पेशा है, जिसकी शुरुआत सुशांत की मौत से हुई थी।’ एक ने लिखा कि, ‘कुछ बेवकूफ, मुफ्तखोर अपने फायदे के लिए आपको भ्रमित और पॉजिटिव रहने का ज्ञान देंगे। ऐसे फर्जी राष्ट्रवादियों से बचे, इन्हें पहचाने, इन्होंने अपना खानदान बना लिया है।