देशभर में कोरोना वायरस ने एक बर फिर कोहराम मचा रखा है। हम सब एक बार फिर इस महामारी से लगातार फाइट कर रहें हैं। लेकिन इस वक्त कुछ लोग सही होकर अपने घर जा रहे हैं तो उनका प्लाज्मा दूसरे मरीजों के काम आ रहा है। कोविड -19 से संक्रमित हुए मरीज अगर सही हो जाते हैं तो उनका प्लाज्मा रोगियों के लिए काफी कारगर साबित होती है। इसी कारण अब हाल ही में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने प्लाज्मा दान करने को लेकर एक पोस्ट किया है।
कोरोना संकट काल में मोदी सरकार ने बदली 16 साल पुरानी नीति
दरअसल अभिनेत्री के भाई सिद्धांत कपूर कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उन्होने इससे जंग जीत ली थी। जिसके बाद उन्होने देशहित में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इसी को लेकर श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट किया है जिसमें उनके भाई सिद्धांत नजर आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा के बाद पति निक जोनस ने भारत के लिए मदद कि की अपील
श्रद्धा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि.. ‘मेरे भाई सिद्धांत कपूर ने अभी प्लाज्मा डोनेट किया है। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करती हूं जो ऐसा करने में सक्षम है, प्लीज वह आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें।’ ये तस्वीर सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं कि श्रद्धा कपूर के भाई ने काफी अच्छा काम किया है।