कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से जुड़ी एक खबर सामने आई है। कपिल शर्मा ने धमकी देने और जबरन वसूली की मांग करने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें कई सारे धमकी भरे कॉल आए, जिसमें उनसे पैसों की मांग की गई। इतना ही नहीं कॉमेडियन का डराने के लिए आरोपी की तरफ से वीडियो भी भेजे गए थे। ये घटना 22 और 23 सितंबर को घटी, आरोपी ने जाने माने गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि क्या आरोपी सच में गैंगस्टर से जुड़ा है या नहीं।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम दिलीप चौधरी है, जिसने कपिल शर्मा को 22 और 23 सितंबर को तकरीबन 7 बार कॉल कर के धमकाया और 1 करोड़ रुपए की मांग भी की। उसने केवल एक नंबर से ही नहीं बल्कि एक अलग नंबर से कपिल शर्मा को फोन करके धमकी दी गई। पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसको अब पूछताछ के लिए मुंबई लाया जा रहा है। आरोपी को एस्प्लेंडे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस को अभी तक इस बात का पुख्ता सबूत नहीं मिला है कि दिलीप केवल डराने धमकाने के लिए गैंगस्टर्स का नाम ले रहा था या फिर उसका सच में उनसे कोई कनेक्शन है।









