रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सोमवार को बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानि की मंगलवार की सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद वे 11:45 बजे हज हाउस सरोजनी नगर में तैयार एचएएल कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर से जंग की तैयारी में जुटी योगी सरकार, जानिए पूरा प्लान
रक्षा मंत्री डीआरडीओ के अवध शिल्प ग्राम में स्थित 505 बेड के अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। यहां पर वे डीआरडीओ व सेना के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद वह वापस दिल्ली को रवाना हो जायेंगे।