छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर मनोरंजन करती नजर आती हैं। साथ ही अपने निजी रिश्तों को भी लेकर चर्चा में रहती हैं। दरअसल वे पिछले तीन सालों से विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब वो जल्द उनसे शादी करने वाली हैं। इस बात का खुलासा अंकिता ने खुद कर दिया है कि जल्द ही वो दुल्हन बनने जा रही हैं। बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस राज पर से पर्दा हटा दिया है।
साहिल चड्ढा और उनकी पत्नी प्रोमिला का हुआ था एक्सीडेंट, अब हालत स्थिर
उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘किसी भी लड़की के लिए शादी एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है। हां मैं अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं जल्द ही शादी करने वाली हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो खास दिन जल्द ही आने वाला है। मैं जोधपुर या जयपुर में शादी करना पसंद करूंगी। मैं राजस्थानी अंदाज में शादी करना चाहती हूं लेकिन अब तक भी मैंने किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की है।’