जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर देश में एक और खतरा आ गया है। अरब सागर में उठे चक्रवात ‘तौकते’ तूफान को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। तो वहीं कुछ राज्यों में इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। ये तूफान देश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका सीधा असर हाल ही में चक्रवात ने महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक दी। जिसके चलते मशहूर टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी इस चक्रवात ने खूब तबाही मचाई। हालात इतने बिगड़ गए कि शो के टीम मेंबर्स खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करते दिखे।
दरअसल सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग गुजरात के पास सिलवासा में चल रही थी और वहां तौकते चक्रवात आने से सेट और वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानी हुई। सेट से एक वीडियो एक्टर करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर पोस्ट किया है।
राहुल और रश्मी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही
इस वीडियो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर तौकते चक्रवात द्वारा मचाई गई तबाही साफ नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सेट पर मौजूद लोग जल्दी-जल्दी सामान समेटने की कोशिश कर रहे हैं और भागो भागो चिल्ला रहे हैं।