बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर नीना गुप्ता चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कुछ मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी है। दरअसल हाल ही में नीना गुप्ता ने ई- टाइम्स के साथ खास बातचीत की। नीना से सवाल पूछा गया कि इंडस्ट्री के पुरुषों संग क्या कभी उनका कोई बुरा अनुभव रहा है? इस सवाल के जवाब में नीना ने कहा- नहीं, मेरे साथ कभी भी इंडस्ट्री में ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
आखिर क्यों सलीम को नहीं पसंद आई सलमान की फिल्म राधे
नीना से पूछा गया कि कभी सिंगल वुमन होने के नाते क्या पुरुषों ने उनके करीब आने की कोशिश की? इस पर नीना कहती हैं, ‘हां, ऐसा हुआ है.. लेकिन मुझे उनके इरादों की भनक लग जाती थी। कोई भी किसी तो तब तक राइड पर नहीं ले जा सकता जबतक वो खुद न जाना चाहे।’