शाहजहांपुर जनपद में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ सेल्फी डालने वाले युवक को भारी पड़ गया। तिलहर पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र अंतर्गत रानी खिरिया निवासी विकास राजपूत नामक युवक ने कुछ दिनों पहले तमंचे के साथ खींची सल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फोटो वायरल होने पर एक शख्स ने पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मामले की शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
जहरीली शराब का कहर: सीएम योगी हुए सख्त, जिला आबकारी समेत तीन निलंबित
पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।