एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने गांजा की अन्तर्राज्जीय तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी पुलिस चौकी के समीप से शनिवार को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से दस कुन्तल गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है।
गांजे तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गये आरोपितों में गैंग का सरगना जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी प्रतीक सिंह, उसके साथी जौनपुर के ही प्रदीप सिंह, आनंद यादव, सत्य प्रकाश सरोज, मूलचंद यादव, विशाल मौर्य , विनोद कुमार यादव है। तस्कर उड़ीसा से डीसीएम ट्रक मे आम के पेटी के बीचों-बीच 10 कुंटल गांजा को छुपाकर ला रहे थे। मध्य प्रदेश की सीमा पार करके उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही एसटीएफ और एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।
अयोध्या से आए साधु का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने बताया कि एसटीएफ ने राष्ट्रीय राजमार्ग २७ नारीबारी चैकी के समीप एक ट्रक डीसीएम को घेरकर रुकवाया तथा संदिग्ध लोगों से पूंछतांछ की गई तो सभी तस्कर गिरफ्तार किए गये। सभी के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों के कब्जे से लगभग दस कुन्तल गांजा बरामद किया गया है। जिसकी एक करोड़ कीमत बतायी जा रही है।