उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस और एसटीएफ ने पचोखरा इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन और एक किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर थाना पचोखरा की पुलिस और एसटीएस की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर कल रात दो तस्करों फिरोजाबाद निवासी लायक और शिव कुमार को गिरफ्तार किया ।
आंधी तूफान व आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर CM योगी ने जताया शोक
उनके तों के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) की 500 ग्राम अवैध हेरोइन, 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को आज जेल भेज दिया।