बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के ओढ़ापुर गांव में पुलिस ने शराब माफिया व गैंगस्टर पवन त्यागी की करीब 14 लाख रुपये के सम्पत्ति की कुर्की किया है।
गैंगस्टर पवन के पैतृक गांव के मकान पर पुलिस ने सील लगा दिया है। गैंगस्टर ने अपराध से धन को अर्जित कर इस मकान को बनवाया था। पवन त्यागी पर गैंगस्टर, लूट, शराब तस्करी के 22 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं।
यूपी में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री ने शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के फलस्वरुप मंगलवार को डीएम राजकमल यादव के आदेश पर सीओ आलोक कुमार और एसडीएम, फोर्स के साथ आरोपित के गांव ओढ़ापुर पहुंचे और मकान कुर्क कर लिया।
बताया कि पवन पर गैंगस्टर व शराब तस्करी के करीब 22 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। शराब के अवैध कारोबार से अर्जित सम्पत्ति से बने करीब 14 लाख कीमत से ज्यादा के मकान को कुर्क किया गया है। फिलहाल पवन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।