कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम मजरा बँधवा कल्यान के शिवनाथ का पूरा में मंगलवार को मनरेगा कार्य का इंटर लॉकिंग सूचना पट गिरने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
शिवनाथ का पूरा गांव में रामानंद का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी निर्मला और तीन बेटियां है। दोपहर निर्मला बकरियों को चराने खेत की तरफ गई थी। तेज हवा और बारिश से मनरेगा कार्य का इंटरलॉकिंग सूचना पट गिर गया। जिसकी चपेट में आने से निर्मला देवी पत्नी रामानन्द की मौत हो गई।
करारी इन्स्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया, सूचना पर शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तहरीर मिलने पर सम्बंधित के विरोध केस दर्ज किया जायेगा।