बॉलीवुड के सबसे मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर कॉमेडी में उनसे पीछे नहीं हैं। बता दे वे कॉमेडी के मामले में अपने पिता को जमकर टक्कर देती हुई नजर आती हैं। जॉनी लीवर जिस तरह बॉलीवुड सितारों की कमाल की मिमिक्री कर सभी को हैरान कर देते हैं, उसी तरह से जैमी को भी कई सितारों की मिमिक्री करते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं, वें इन सेलेब्स की जबरदस्त एक्टिंग भी करती हैं। ऐसे में अब जैमी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे राखी सावंत की नकल उतारते हुए देखी जा सकती हैं।
सोशल मीडिए पर वायरल हुआ रुबीना दिलैक का वर्कआउट वीडियो
दरअसल जैमी लीवर ने राखी सावंत की नकल उतारते हुए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, ‘मेरा फेवरेट। इस कैप्शन के साथ जैमी ने मास्क और कॉफी वाला इमोजी भी बनाया है। गौरतलब है कि राखी सावंत के ऐसे कई वीडियो सामने आये हैं, जिसमें वे कॉफी पीते और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देती नजर आई हैं। जैमी के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।