शाहजहांपुर। कस्बा जलालाबाद में रविवार को एक युवक ने अवैध तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर हथियार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
थाना जलालाबाद के मोहल्ला महाजनान निवासी वेद प्रकाश गुप्ता का जलालाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर बिहारी वाटिका मैरिज लॉन है। रविवार सुबह वेद प्रकाश का 32 वर्षीय पुत्र सौरभ गुप्ता ने मैरिज लॉन परिसर में तमंचे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची जलालाबाद पुलिस ने छानबीन के दौरान शव के पास एक 32 बोर का तमंचा बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि युवक ने खुदकुशी की, इसकी वजह परिजनों ने डिप्रेशन बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।