बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना दरकावदा चौराहे पर गुरुवार की भोर में पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया। जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
जिवाना दरकावदा चौरहा के पास मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस की शातिर गौतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से शातिर गौ तस्कर आजाद पुत्र दिलशाद निवासी डूंगर थाना रोहटा मेरठ हाल निवासी बड़का घायल हो गया। पुलिस ने घायल आजाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
CM योगी के बाद ये पार्टियां Koo पर हुई एक्टिव, इन नेताओं ने बनाया अकाउंट
गिरफ्तार आरोपी आजाद के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, एक छुरा व एक रस्सा भी बरामद हुआ। इस मामले में बिनौली थाना प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आजाद गौवध अधिनियम के एक मामले में वांछित चल रहा था।