सहारनपुर। एसएसपी के निर्देष पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सरसावा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निषानदेही पर चोरी की 9 बाईक व अवैध हथियार बरामद किये है।
एसएसपी के निर्देष पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत देर रात थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, बालेन्द्र राणा, कांस्टेबल कपिल कुमार तथा कपिल के साथ यहां नकुड शाहजहांपुर रोड पर स्थित ईंट भट्टे के पास वाहन चैकिंग पर थे कि अचानक सामने से आ रहे दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते देखा, तो उन्होने अपनी बाईक जंगलों की ओर दौड़ा दी।
पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा दोनों युवकों का काफी दूर तक पीछा कर एवं उनकी चारो ओर से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों ही युवक शातिर वाहन चोर निकले, जिनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, दो देशी तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस तथा इनकी निशानदेही पर आठ और चोरी की बाईके बरामद की गयी।
इस जिले के एसीएमओ ने डीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश से बाईके चोरी कर इन्हें अधिक मूल्यो मे बेच दिया करते थे। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि दोनों शातिर वाहन चोर शैंकी पुत्र राजबल निवासी ग्राम कुतुबपुर तथा मोहसीन पुत्र असगर निवासी ग्राम झबीरन पर विभिन्न थानो में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों वाहन चोरों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।