उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा आज और कल यानी 18 अगस्त को होगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में 651 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 2595 पदों के लिए 4.73 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। परीक्षा दो पालियों में होगी। कुल 23 विषयों के लिए परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होंगी।
यह परीक्षाएं प्रदेश के सभी 75 जिलों में हो रही हैं। इसी कड़ी में सहारनपुर में जिला प्रशासन ने PGT की परीक्षा नकलविहीन कराने की तैयारी कर ली है। यहां परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए है। परीक्षा CCTV कैमरों एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी होगी। 17 अगस्त को पहली पाली में 2,035 और दूसरी पाली में 1,652 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि 18 अगस्त को पहली पाली में 1,845 और दूसरी पाली में 1,828 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
योगी के मंत्री सभा में बोले- अगर यह BJP नेता है तो फौरन निकालो, जानें पूरा मामला
PGT की परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के तहत होगी। परीक्षा में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं जाएगा।
DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) रविदत्त ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए PGT की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में दो दिन कराई जाएगी।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बालक और बालिका वर्ग के लिए कुल 2595 पदों पर भर्तियां होनी है। इसमें 2281 सीटें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बालक वर्ग के लिए हैं। इसके लिए आवेदन मार्च 2021 में लिए गए थे। आखिरी तारीख आवेदन की 15 मई 2021 थी। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। इसी के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के 85 फीसदी अंक होंगे। 10 फीसदी इंटरव्यू और 5 फीसदी नंबर विशेष योग्यता के आधार पर मिलेंगे।