उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में एक डॉल्फिन का शव बरामद हुआ है।
सूचना पाकर पयागपुर और गिलौला रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और डॉल्फिन के शव को नहर से बाहर निकलवाया। पयागपुर पशु चिकित्सालय के दो डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।
वन विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के खुटेहना गिलौला संपर्क मार्ग पर मसडी पुल के नीचे से नहर बहती है। इस नहर में गुरुवार देर शाम को एक मृत डॉल्फिन का शव लोगों ने देखा।
इस पर सूचना वनकर्मियों को दी गई। गिलौला और पयागपुर वन रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी ने मृत डॉल्फिन के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद गांगेय डॉल्फिन के शव को पशु चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर पशु चिकित्सकों की दो टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया घटना श्रावस्ती वन प्रभाग की है। डॉल्फिन के मौत का पता नहीं चल सका है।