उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मांट कस्बे में ईदगाह रोड पर बन्द मकान से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। महिला को चारपाई से बांध दिया गया था।
पुलिस के अनुसार शव तीन चार दिन पुराना मालूम पड़ता है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सोमवार को मकान से भारी दुर्गन्ध आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।
पुलिस ने ताला तोड़कर जब मकान मे प्रवेश किया तो पाया महिला को बिजली के तार से बांध दिया गया था। उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया महिला की करंट लगाकर हत्या की गयी है हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो जायेगा।
मृतक के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति ने की है। एसपी देहात श्रीशचन्द्र के अनुसार शव 30 वर्षीय स्मृति पत्नी विपिन उर्फ बाली निवासी राधा निवास वृन्दावन का है। महिला का पति फरार है। पति कैटरिंग का काम करता है तथा पिछले 6 माह से मांट कस्बे मे रह रहा है।