राजधानी लखनऊ के विधान भवन के सामने एक बार फिर एक महिला ने शनिवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
विधान भवन के गेट नम्बर एक के सामने शनिवार दोपहर को एक महिला पहुंची और मौका पाकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलना शुरू कर दिया। इस बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाया और फौरन पुलिस जीप में बैठाकर हजरतगंज थाना भेज दिया । पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उसने यह कदम क्यों उठाया ?
चार दिन पहले ठेकेदार ने किया था आत्मदाह का प्रयास
विधान भवन के सामने आत्मदाह करने का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी चार दिन पहले लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर प्रयागराज के खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह ने आत्मदाह का प्रयास किया था।








