युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संंबंध बनाने और पैसा हड़पने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार ने बताया कि एक महिला ने छह नवम्बर को तहरीर दी थी। इसमें उसने बताया था कि पीलीभीत जनपद के मोहल्ला शेर मोहम्मद छोटी मार्केट निवासी आसिम शकील ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। इस दौरान युवती से आसिम ने पैसा भी हड़प लिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी।
बीती रात बाले मिया मजार के पास से अभियुक्त आसिम शकील को गिरफ्तार किया है। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।