क्राइम बांच एवं खुल्दाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को अन्तरजनपदीय चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए। इनमें दो पच्चीस-पच्चीस हजार के दो इनामी है।
इनके कब्जे से चोरी की तीन कार, दो मोटर साइकिल, पांच तमंचा मय कारतूस और 370 ग्राम डायजापाम और कूटरचित दस्तावेज बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार शाम को बताया कि जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा हुल्लासगंज गांव निवासी विनोद कुमार जायवाल उर्फ पप्पन और प्रतापगढ़ जिले के हथिगंवा थाना क्षेत्र के बिसहिया गांव निवासी शहनवाज उर्फ साहिल उर्फ मकसूद के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
दोनों की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
इसी तरह वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित पूरे कछवा रोड निवासी दयाशंकर और पड़ोसी राजन तथा प्रतापगढ़ जिले के हथिगंवा थाना क्षेत्र के परेवा नारायणपुर गांव निवासी मोहम्मद सफर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।