• About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Contact
24 Ghante Latest Hindi News
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
No Result
View All Result

आत्मनिर्भर होने में देश ने कर दी देर, अब एक पल भी नहीं गंवाना: पीएम मोदी

Writer D by Writer D
28/12/2021
in Main Slider, उत्तर प्रदेश, कानपुर, राजनीति
0
14
SHARES
176
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को वर्ष 2047 के भारत की तस्वीर गढ़ने की महती जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में उपाधिप्राप्त कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव की इस घड़ी में जब आप आईआईटी की लेगेसी लेकर निकल रहे हैं तो उन सपनों को भी लेकर निकले कि 2047 में भारत कैसा होगा।

उन्होंने कहा है कि आजादी के बाद पहले 25 सालों तक हमें देश को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन तब से लेकर अब तक बहुत देर कर दी गई है। इसीलिए अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है, कुछ कर गुजरना है। आने वाले 25 सालों में भारत की विकास यात्रा की बागडोर आपको ही संभालनी है।

आईआईटी कानपुर में नव उपाधिप्राप्त युवाओं से मुखातिब प्रधानमंत्री ने आईआईटी जैसे संस्थानों से देश की अपेक्षा और यहां के विद्यार्थियों को भावी जीवन की चुनौतियों के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया। दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। स्वाधीनता संग्राम के ऐतिहासिक “दांडी मार्च” की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का स्वर्णिम काल थी। आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही सुनहरे दौर में कदम रख रहे हैं।

जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही यह आपके जीवन का भी अमृतकाल है। आज जो सोच और दृष्टिकोण आज आपका है, वही नजरिया देश का भी है। पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी, तो आज सोच कुछ कर गुजरने की, काम करके नतीजे लाने की है। पहले अगर समस्याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश होती थी, तो आज समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिए जाते हैं। देश के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान से प्रशिक्षण पूरा कर रहे होनहारों को उपाधि प्राप्त करने की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने जब आईआईटी कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे।

PM Modi News, PM Modi In Kanpur, Uttar Pradesh Elections: Thanks For  "Priceless Gifts" To Tech: PM Modi At IIT Kanpur Convocation

यहां आने से पहले एक ‘फियर ऑफ अननोन’ (अनजान भय) होगा, एक ‘क्वेरी ऑफ अननोन’ (अनजान जिज्ञासा) रही होगी। अब ‘फियर ऑफ अननोन’ नहीं बल्कि अब पूरी दुनिया को जानने-समझने करने का हौसला है। अब ‘क्वेरी ऑफ अननोन’  नहीं, क्वेस्ट फ़ॉर द बेस्ट (सर्वोत्तम के लिए प्रयास)  करते हुए पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है। आईआईटी के इस ऐतिहासिक परिसर ने आपकी सोच और दृष्टि को एक वृहद परिवेश दिया है। आपकी ट्रेनिंग, कौशल और ज्ञान आपके आने वाले जीवन में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। जो व्यक्तित्व विकास यहां हुआ है, वह आपको समाज की सेवा और राष्ट्र को मजबूत करने की ताकत देगी।

तकनीक के बिना अधूरा होगा जीवन, युवाओं के लिए है अपार संभावना

21वीं सदी और वैश्वीकरण के वर्तमान युग की जरूरतों और सम्भावनाओं से छात्रों को परिचय कराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह तकनीक केंद्रित है। इस दशक में भी तकनीक अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है। बिना टेक्नोलॉजी के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा। यह जीवन और टेक्नोलॉजी की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे। युवाओं का आह्वान करते हुए पीएम ने कहा कि आपने अपनी जवानी के इतने महत्वपूर्ण वर्ष टेक्नोलॉजी का एक्सपर्ट बनने में लगाए हैं। ऐसे में आपके लिए इससे बड़ा अवसर क्या होगा? आपके पास तो भारत के साथ ही पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में योगदान करने का बहुत बड़ा अवसर है।

“आत्मनिर्भर भारत” के अपने सपने को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कौन भारतीय नहीं चाहेगा कि भारत की कंपनियां ग्लोबल बनें, भारत के प्रोडक्ट ग्लोबल बनें। जो आईआईटी को जानता है, यहां के टैलेंट को जानता है, यहां के प्रोफेसर्स की मेहनत को जानता है, वो ये विश्वास करता है ये आआईआईटी के नौजवान जरूर करेंगे। उन्होंने कहा “मेरी बातों में आपको अधीरता नजर आ रही होगी लेकिन मैं चाहता हूं कि आप भी इसी तरह आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनें। आत्मनिर्भर भारत, पूर्ण आजादी का मूल स्वरूप ही है, जहां हम किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगे।” उन्होंने कहा कि यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तो हमारा देश अपने लक्ष्य कैसे पूरे करेगा, अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचेगा? युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप यह कर सकते हैं, मेरा आप पर भरोसा है। बदलते भारत की तस्वीर रखते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के इस 75वें साल में हमारे पास 75 से अधिक यूनिकोर्न्स हैं, 50 हजार से अधिक स्टार्टअप्स हैं। इनमें से 10 हजार स्टार्टअप तो केवल पिछले 6 महीनों में आएं हैं। बीते सात वर्षों में स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और अटल इनोवेशन मिशन जैसे  प्रयास शुरू हुए हैं। इसने देश के युवाओं के लिए एक नई राह दी है। प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति की उपयोगिता, महत्ता और बारीकियों की जानकारी भी दी।

Infosys offers internships to students as part of its Springboard  initiative - Telegraph India

इससे पहले, पीएम मोदी ने कानपुर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है। वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं। कानपुर की विविधतापूर्ण संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर भारत के उन चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना विविधता लिए हुए है। सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं।

‘इमोशन ऑफ थिंग्स’ से लेकर ‘ह्यूमन इंटेलिजेंस’ की मिली सीख

भावी चुनौतियों के लिए हमेशा खुद को तत्पर रखने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से शुरू हुई यात्रा में आपको सहूलियत के लिए शॉर्टकट भी बहुत लोग बताएँगे। लेकिन अगर जीवन में कभी कम्फर्ट या चैलेंज स्वीकार करना हो तो कभी कम्फर्ट नहीं चुनना, चैलेंज चुनना, क्योंकि जो लोग उनसे भागते हैं वो उनका शिकार बन जाते हैं। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के नवीन मेधा से मुखातिब प्रधानमंत्री ने उन्हें मानवीय मूल्यों-संवेदनाओं को न भूलने की भी शिक्षा दी। अनूठे अंदाज में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जीवन में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ पर जरूर काम करें, लेकिन ‘इमोशन ऑफ थिंग्स’ (संवेदनशीलता) को कभी न भूलें। ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर तो सोचें ही, ‘ह्यूमन इंटेलिजेंस’ के बारे में भी सोचें। ‘कोडिंग’ पर काम जरूर करें पर लोगों से ‘कनेक्शन’ भी बना रहे। ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना, समझना और संवाद करना आपके व्यक्तित्व को निखार देगा।

राज्य के विकास में आईआईटी जैसे संस्थनों की।भूमिका अहम: सीएम योगी

दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी ने उपाधि प्राप्त कर रहे युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर ने राज्य सरकार के साथ पारस्परिक सहयोग के अनेक उदाहरण पेश किए हैं। प्रदेश के विकास में आईआईटी कानपुर, बीएचयू और आईआईएम लखनऊ की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर के साथ प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी महामारी की चुनौतियों से सफलतापूर्वक सामना करने के लिए स्कूल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के नाम पर एक नए सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान की स्थापना की सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है। यह स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी प्रदेश की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में उपयोगी सिद्ध होने के साथ ही राज्य में चिकित्सा प्रौद्योगिकी के इको सिस्टम को भी बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। प्रदेश में गुणवत्तापरक प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के संस्थानों  के विकास, शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि में सहयोग की अपेक्षा भी जताई।

Tags: cm yogiIIT-Kanpurkanpur newspm modiup news
Previous Post

सपा की ABCD का मतलब अपराध, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और दंगा : शाह

Next Post

यूपी में पहली बार हुई चिकित्‍सकों की सीधी भर्ती

Writer D

Writer D

Related Posts

Three vehicles collided on the highway
Main Slider

हाईवे पर आपस में टकराईं तीन गाड़ियां, बाल-बाल बचे सपा के पूर्व विधायक

10/11/2025
Jawaharlal Nehru Stadium
Main Slider

तोड़ा जाएगा दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, यहां बनेगी यह खास सिटी

10/11/2025
Dismissed
Main Slider

भ्रष्टाचार पर चला सीएम योगी का चाबुक, इस विभाग के 4 अधिकारी बर्खास्त

10/11/2025
CM Yogi
Main Slider

जरूरतमंद को मिलेगा आवास, बिटिया की शादी में होगी मदद : सीएम योगी

10/11/2025
CM Yogi
Main Slider

राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता कोई मत या मजहब : मुख्यमंत्री

10/11/2025
Next Post
Doctors

यूपी में पहली बार हुई चिकित्‍सकों की सीधी भर्ती

यह भी पढ़ें

Sovereign gold bond

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज का सब्सक्रिप्शन शुरू, इस दिन तक लगा सकेगा पैसा

10/01/2022
boxer satish kumar

क्वार्टर फाइनल से पहले सतीश कुमार को लगे 7 टांके, प्री-क्वार्टर मैच हो गए थे चोटिल

31/07/2021
CM Dhami

ज्योतिर्मठ पहुंचे सीएम धामी, उर्गम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

07/07/2024
Facebook Twitter Youtube

© 2022 24घंटेऑनलाइन

  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म

© 2022 24घंटेऑनलाइन

Go to mobile version