उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन व प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के जनसंपर्क अधिकारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बुधवार देर रात कार से रायबरेली के लालगंज जा रहे थे, जहां उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कलाकार राजू श्रीवास्तव के पीआरओ प्रदीप श्रीवास्तव बीती देर रात कार ड्राइव करते हुए लखनऊ ऑफिस से अपनी सुसराल लालगंज जा रहे थे। वह बछरावां थाना क्षेत्र के अधौरा के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार में उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने भिड़ंत की आवाज सुनी तो वो दौड़े और आनन-फानन में कार से उतार कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संत कालीचरण गिरफ्तार, धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
एसओ बछरावां जगदीश यादव ने बताया कि घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक्सीडेंट करने वाला वाहन निकल चुका था। पड़ताल की जा रही है।