मुरादाबाद। प्रेम विवाह करने वाली युवती ने मायके पक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी से निकाह किया था। निकाह के बाद से उसके पिता व भाई ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण का झूठा केस दर्ज करके जेल भिजवाने की बराबर धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी बिलारी को मामले की जांच सौंपी है।
थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव इमरतपुर सिरसी निवासी एक युवती ने भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी मोहम्मद आजम से अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के बीती 27 नवम्बर 2021 को निकाह किया था।
उसके बाद वह अपने पति के साथ मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन स्थित हिमगिरी कॉलोनी में किराए पर रह रही है। उसने आरोप लगाया कि उसके परिवार जन उसके इस निकाह से खुश नहीं हैं।
निकाह के बाद से बराबर उसे धमकी दे रहे हैं कि वह उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ अपनी बेटी का अपहरण कर जबरदस्ती निकाह करने का आरोप लगाकर जेल भिजवा देंगे। इससे परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर एसएसपी ने सीओ बिलारी को मामले की जांच सौंपी है।