मिर्जापुर। कटरा कोतवाली अंतर्गत शास्त्री ब्रिज पर एक बाइक सवार पिकअप के धक्का से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी कटारी लाल चौहान (25) सोमवार की रात बाजार से अपने घर मवैया गांव लौट रहा था। शास्त्री पुल पर एक पिकअप वाहन ने पीछे से वाइक में धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में शास्त्री पुल चौकी पुलिस व उसके पड़ोसी की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कटारी लाल चौहान विदेश में काम करता था।
कुछ दिनों पश्चात उसे विदेश जाना था। पिकअप वाहन को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।