हल्द्वानी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से नामांकन कराने पहले हल्द्वानी के कालीचौड़ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने माता के दर्शन कर की चुनाव प्रचार की शुरुआत की। हरदा ने कहा कि उनको जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार वो उनको अपना आशीर्वाद देगी।
पूर्व सीएम हरीश रावत को पहले रामनगर से टिकट दिया गया था, लेकिन विरोध के बाद उनकी सीट बदल दी गई और उनको लालकुआं से चुनाव मैदान में उतारा गया। हालांकि, उनकी राहें यहां भी आसान नहीं थी। हरदा के सामने रूठे नेताओं को मनाने की चुनौती थी।
आज लालकुआं विधानसभा से नामांकन करने से पूर्व #गौलापार, जिला नैनीताल माँ काली मंदिर में पहुंचकर माँ कालिका जी की पूजा-अर्चना की एवं माँ का आशीर्वाद लिया। #जय_मां_कालिका#uttarakhand #Congress pic.twitter.com/PMQF76pFAE
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 28, 2022
उनको ‘पाकिस्तान’ प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं : सीएम योगी
हालांकि, हरीश रावत पार्टी के सीनियर लीडर हरीश चंद्र दुर्गापाल को मनाने में सफल हो गए हैं। साथ ही अन्य नेता भी मान गए हैं। पूर्व सीएम ने नाराज संध्या डालाकोटी से भी मुलाकात की है। हलांकि, अब तक संध्या डालाकोटी ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि वो मान जाएंगी।