लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर 648 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर कुल 793 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में 145 उम्मीदवारों के नामांकन त्रुटिपूर्ण होने के कारण गलत पाये गये।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव मैदान में कुल 648 उम्मीदवार रह गये हैं। इनमें सर्वाधिक 18 उम्मीदवार बरेली कैंट सीट पर हैं और सबसे कम 06 उम्मीदवार रामपुर जिले की मिलक विधानसभा सीट पर हैं।
वहीं, शाहजहांपुर और संभल सीट पर 17-17 तथा शाहजहांपुर जिले की ददरौल सीट पर 16 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। इसके अलावा बदायूं, बरेली जिले की मीरगंज और भोजीपुरा तथा मुरादाबाद जिले की बिलारी सीट पर सात एवं रामपुर, बेहट, जलालाबाद और बिजनौर जिले की धामपुर सीट पर आठ आठ उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं।