लखनऊ। साइबर क्राइम सेल (Cyber Cell) ने दो जालसाजों (Fraudsters) को गिरफ्तार किया है। ये लोग बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक लाख पांच हजार कैश और अन्य चीजें बरामद की है।
निरीक्षक रणजीत राय ने बताया कि साइबर क्राइम सेल दिल्ली के पहाड़गंज थाना क्षेत्र स्थित झंडे वाले पार्क के पास बने एक कॉल सेंटर से संदीप कुमार, और अमित को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी दिल्ली के शालीमार के रहने वाले हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपने साथी कार्तिक कुमार उर्फ कीर्ति ठाकुर व हुसैन के साथ मिलकर एक कॉल सेंटर चलाते थे। जिसमें नौकरी डॉट कॉल व मोनेस्टर डॉट काम के माध्यम से आवेदकों को डेटा प्राप्त कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे अपने एकाउंट में मंगवा लेते हैं। यह लोग कॉल करने के लिए फर्जी आईडी व सिम का उपयोग करते हैं, तांकि इनकी पहचान न हो सके। यह लोग बार—बार मोबाइल नम्बर बदलते है तांकि वे पुलिस की पकड़ से दूर रहे हैं।








