लखनऊ। यूक्रेन (Ukraine) में मेडिकल छात्र की मौत पर बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत बतायी है।
मायावती (Mayawati) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन-रूस जंग (Ukraine-Russia War) में युवा भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर दु:खद। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना है।
Ukraine-Russia War: कीव से निकल चुके है सभी भारतीय, विदेश सचिव ने दी जानकारी
यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों के जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी करके पीड़ित परिवारों को राहत देने में केंद्र सरकार को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है।
मायावती ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के लगभग 18 हजार छात्र पढ़ाई करने सुदूर यूक्रेन में हैं तथा जंग छिड़ने के बाद उनमें से कुछ ही छात्रों की वापसी अब तक हो पाई है। उन्होंने कहा कि सभी वहां अनिश्चितता एवं चिंता से हर पल जूझ रहे हैं, जिससे पूरे देश में बेचैनी भी काफी बढ़ रही है।