नई दिल्ली| आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 20 पासवर्ड (20 passwords) जो डार्कवेब (darkweb) पर हैं | साइबर एक्सपर्ट (cyber expert) का कहना है आप और हम आमतौर पर ऐसा पासवर्ड (Password) इस्तेमाल करते हैं जिसे याद रखना आसान होता है कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग के कारण पूरी दुनिया में साइबर अटैक की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हो सकता है।
गूगल लेकर आया नया फीचर, बिना पासवर्ड कर सकते हैं लॉगइन
आप और हम आमतौर पर ऐसा पासवर्ड (Password) इस्तेमाल करते हैं जिसे याद रखना आसान होता है और यहीं हम सबसे बड़ी गलती करते हैं, क्योंकि आसानी से याद होने वाले पासवर्ड (Password) का इस्तेमाल हर कोई करता है जिसकी वजह से हैकर्स का काम आसान हो जाता है। अब मोबाइल सिक्योरिटी (mobile security) फर्म Lookout ने 20 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो बेहद ही आम हैं। इन पासवर्ड (Password) का इस्तेमाल पूरी दुनिया में भारी संख्या में लोग कर रहे हैं। सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी एप्स हैकर्स फोरम डार्क वेब पर उपलब्ध हैं।
पासवर्ड मैनेजर NordPas की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक यूजर 100 अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करता है। ऐसे में यूजर्स साधारण और आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आम पासवर्ड होने की वजह से हैकर्स लोगों को आसानी से शिकार बना लेते हैं और उनकी डिवाइस को हैक कर लेते हैं।
देखें साल 2020 के सबसे खराब पासवर्ड की इस लिस्ट में आपका पासवर्ड भी तो नही
कई बार इन पासवर्ड (Password) की मदद से हैकर्स लोगों के बैंक अकाउंट तक में भी सेंध लगा देते हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग के कारण पूरी दुनिया में साइबर अटैक की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हो सकता है।
अमेरिकी बैंकों ने चिंता जाहिर की है कि उन्हें जल्द निशाना बनाया जा सकता है। एक गैर लाभकारी संस्था की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अमेरिका में करीब 1,862 साइबर सेंधमारी हुई है जो कि 2020 के मुकाबले 68% अधिक है।
Lookout मोबाइल डिवाइस के लिए क्लाउड सिक्योरिटी की सर्विस देती है। लुकआउट ने अपने ब्लॉग में कहा है कि दिसंबर में औसतन 80% यूजर्स का ईमेल डार्क वेब पर लीक हुआ है। लीक ई-मेल के साथ कुछ अकाउंट के पासवर्ड भी लीक हुए हैं।
आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 20 पासवर्ड (20 passwords) जो डार्कवेब (darkweb) पर हैं
123456
123456789
Qwerty
Password
12345
12345678
111111
1234567
123123
Qwerty123
1q2w3e
1234567890
DEFAULT
0
Abc123
654321
123321
Qwertyuiop
Iloveyou
666666
यदि इनमें से कोई भी पासवर्ड (Password) आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका अकाउंट खतरे से खाली नहीं है। अपना पासवर्ड (Password) तुरंत बदल लें।