मुंबई| संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (‘Hiramandi’) की शूटिंग मार्च में शुरू करने जा रहे हैं। ‘हीरामंडी’ (‘Hiramandi’) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी पूरी शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी पर होगी। इसका ग्रैंड सेट तकरीबन 1.75 करोड़ रुपए में बनाया गया है। ‘हीरामंडी’ (‘Hiramandi’) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
क्या संजय लीला भंसाली ‘गंगूबाई Kathiawadi’ को ओटीटी पर कर सकते हैं रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस सीरीज की कोरियोग्राफी पंडित बिरजू महराज (Choreographer Pandit Birju Maharaj) से करवाना चाहते थे। लेकिन उनके निधन होने से संजय अब खुद ही इसकी कोरियोग्राफी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पहले संजय ने ऐश्वर्या राय के लिए फिल्म ‘गुजारिश’ में कोरियोग्राफी की है।