बाराबंकी। बड्डूपुर थाना पुलिस ने सोमवार को कबाड़ी समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार (arrested) किया है। उनके कब्जे से चोरी की 1.5 कुन्तल सरिया, दो तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस, 196 ग्राम अवैध स्मैक व घटना में प्रयुक्त एक अदद टैक्ट्रर बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम उन्नाव जनपद के ढकिया निवासी अंकुश, बाबू, संदीप राजपुत, संजय और सीतापुर निवासी इकलाख बताया है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि करीब एक माह पूर्व थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत मोरंग व सरिया की दुकान का ताला तोड़कर करीब 05 कुन्तल सरिया चोरी किया था।
अभियुक्तगण द्वारा सरिया की चोरी करके कबाड़ी-इकलाख पुत्र मकसूद अली के यहां बेचा था। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।