नई दिल्ली। आप स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों के शेयरों (Shares of specialty chemical companies) पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, इन कंपनियों के शेयरों में तेजी उछाल की संभावना है। इससे केमिकल स्टॉक्स (chemical stocks) का परर्मेंस बेहतर होगा। घरेलू ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Domestic Brokerage Kotak Institutional Equities) का मानना है कि स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों (chemical companies) के फंडामेंटल मजबूत हैं। इससे केमिकल स्टॉक्स (chemical stocks) का परर्मेंस बेहतर होगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, ज्यादातर कंपनियों के लिए स्पेशियलिटी केमिकल कवरेज में ग्रोथ वॉल्यूम अधिक है।
ICICI ग्रुप के स्टॉक्स ने पिछले साल में 50% से ज्यादा दिया रिटर्न
इस लिस्ट में सबसे ऊपर आरती स्पेशियलिटी की कंपनी है, जिसके वॉल्यूम लीड ग्रोथ पर है और पूर्व-कोविड स्तर के करीब है। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस की पसंदीदा स्टॉक पिक में एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) और विनती ऑर्गेनिक्स हैं।
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए मजबूत बुनियाद वाले स्टॉक्स का करें चयन
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्पेशलिटी केमिकल स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries Ltd) पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रखा है। कंपनी के शेयरों का लेटेस्ट प्राइस 831.90 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, ब्रोकरेज ने एसआरएफ शेयरों पर 2,325 का टारगेट प्राइस रखा है और इस पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। SRF का लेटेस्ट शेयर प्राइस एनएसई पर 2,223.80 रुपये है। वहीं, Vinati Organics Ltd का लेटेस्ट शेयर प्राइस 1,845 रुपये है और इसमें भी तेजी आ सकती है।
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 449 अंकों की उछाल
कोटक ने अपने नोट में लिखा है, “इन कंपनियों की वैल्यूएशन में कुछ सुधार देखा जा सकता है। कंपनीपूर्व-कोविड से पहले की स्थिति में पहुंच रही है। कोटक के अनुसार, कच्चे तेल (एनएफआईएल, एसआरएफ) पर कम निर्भरता और हाई इनपुट लागत को पार करने की क्षमता वाली कंपनियां कम से कम प्रभावित होंगी।