मुंबई। बंगाली फिल्म एवं टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार , अभिषेक चटर्जी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
कहा जा रहा है कि 23 मार्च को अभिनेता (Abhishek Chatterjee) एक शो की शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अभिषेक चटर्जी अस्पताल जाने की बजाय घर चले गए।
उसके बाद अभिनेता के परिवार वालों ने डॉक्टर को बुलाया और फिर अभिषेक का इलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और देर रात उनका निधन हो गया ।
इस फेमस एक्टर का 54 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, अपार्टमेंट में मिला शव
अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया था, जिनमें ‘पथभोला’, ‘फिरिये दाव’, ‘जामाइबाबू’, ‘दहन’, ‘नयनेर आलो’, ‘बारीवाली’, ‘मधुर मिलन’, ‘मायेर आंचल’, ‘आलो और वान’ आदि शामिल हैं। अभिषेक चटर्जी के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है। उनका निधन बंगाली फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।