नई दिल्ली। नेगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण आज लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का रुख बना हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पिछले दो दिनों की तरह आज भी बाजार पर बिकवाली का दबाव बनाए हुए हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों की कोशिश खरीदारी करके घरेलू बाजार को सहारा देने की बनी हुई है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) आज कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से 207.80 अंक की गिरावट के साथ 59,402.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के शुरुआती 5 मिनट के दौरान बाजार में मामूली खरीदारी भी हुई, लेकिन उसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अपना पैसा निकालने के लिए चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी। बिकवाली के इस दबाव की वजह से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 400 अंक से अधिक का गोता लगाकर 59,205.36 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स ने भी दिखाई तेजी
इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने के लिए तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स को सहारा भी मिला और अगले 15 मिनट में ही ये सूचकांक उछल कर 59,307.27 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव दोबारा बनता नजर आया। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 351.27 अंक की कमजोरी के साथ 59,259.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 84.35 अंक की कमजोरी के साथ 17,723.30 अंत के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद ही शेयर बाजार में शुरू हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ने भी तेजी से नीचे गिरना शुरू किया और अगले 10 मिनट के कारोबार में ही 106.95 अंक का गोता लगाकर 17,700.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में एक्टिव हो गए और तेज खरीदारी शुरू कर दी।
शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग
खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी को भी काफी सहारा मिला और इसने तेजी से रिकवर करना शुरू कर दिया। हालांकि शुरुआती कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार को काफी सहारा जरूर मिला, लेकिन बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव ही बना रहा, जिसके कारण शेयर बाजार लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता नजर आया है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 88.35 अंक की कमजोरी के साथ 17,719.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में गिरावट जारी, 411 अंक तक गिरा सेंसेक्स
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने ढीली शुरुआत ही की थी। बीएसई का सेंसेक्स 111.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,498.51 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 87.80 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,720 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,610.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 149.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,807.65 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।