कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में शेयर बाजार पर चल रहे सट्टा लगाने के खेल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को दबोचा (Arrested) है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी है।
एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि काकादेव पुलिस ने पुरानी बस्ती काकादेव में क्षेत्र में गिरधारीलाल गोस्वामी के घर दबिश दी, जहां सट्टा खेला जा रहा था।
मौके से पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान छत्रपाल निवासी नवीन नगर, मनोज कुमार गुप्ता निवासी कल्याणपुर, रितु पत्नी गिरधारी लाल गोस्वामी निवासी थाना काकादेव के रूप में हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान गिरधारी लाल गोस्वामी निवासी थाना काकादेव मौके से भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसीपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 38600 रुपये नगद, 6 सट्टा पर्ची, एक रजिस्टर, 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भागे अभियुक्त गिरधारी लाल गोस्वामी पुत्र जगदीश गोस्वामी का आपराधिक इतिहास है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शेर सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार यादव, महिला हे का. मिथलेश, का. विजय प्रकाश शामिल रहें।