आगरा। बीती रात आगरा के नगला पदमा में आगरा में आंबेडकर अनुयायियों के सबसे बड़े महोत्सव भीमनगरी के मंच पर लाइट का स्टैंड मंच पर गिरने से हुए बड़ा हादसा हो गया। मंच पर उद्बोधन दे रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) कुछ सेकेंड बाद जब पीछे देखते हैं तो हादसे के जानकारी होती है। इसके बाद समर्थक उन्हें हाथ पकड़ कर सुरक्षित स्थान को ले जा रहे हैं।
बता दें की हादसे में केंद्रीय मंत्री, आगरा की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया समेत कई लोग बाल- बाल बचे हैं और आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से नगला पदमा के पूर्व प्रधान राजू की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी है। आयोजन समिति ने भीमनगरी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। शनिवार को यहां यूपी सरकार के राज्यमंत्री पूर्व आईपीएस असीम अरुण को शिरकत करना था।

बता दें की कोरोना काल के बाद इस बार भीमनगरी का आयोजन हो रहा था। थाना सदर के नगला पदमा क्षेत्र में भव्य भीमनगरी सजाई गई थी। शुक्रवार को आयोजन के पहले दिन हजारों की भीड़ आयोजन में पहुंची थी। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए थे।
एक दिन में 14 जगह लगी आग, 150 एकड़ फसल राख

रात 9 बजे के बाद जब केंद्रीय मंत्री अपना उद्बोधन करने माइक पर गए तो उसी दौरान तेज आंधी आयी और एक मिनट के बिजली चली गयी। इसी दौरान मंच पर लाइट के लिए लगा बड़ा स्टैंड अचानक मंच पर गिर पड़ा। मंच पर रखे सोफे पर बैठे पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, धर्मेंद्र सोनी, श्याम जरारी, सुरेश तेहरा, गनपत सिंह, देवेंद्र सिंह, बरौली ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह का नाती ध्रुव सिंह , मीडिया प्रभारी आशीष कुमार समेत कई लोग घायल हो गए।
5 लोगों की निर्मम हत्या से दहली संगमनगरी, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने के कारण लोग घायलों को उठा कर बाहर लाये और नामनेर स्थित एसआर हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान इलाज के लिए ले जाये गए गंभीर रूप से घायल नगला पदमा के पूर्व प्रधान राजू की रास्ते मे ही मौत हो गयी। चार गंभीर घायलों का अभी इलाज चल रहा है।








