नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रीट (REET) लेवल 1 कट ऑफ 2021-22 जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट किया, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को जारी विज्ञप्ति के क्रम प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कट ऑफ़ मार्क्स जारी कर दिए गए है।
उन्होंने यह भी कहा कि आरईईटी कट ऑफ की घोषणा के बाद जिला स्तर पर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। केवल चयनित उम्मीदवारों को ही आरईईटी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। अब लेवल वन के लिए रीट कट ऑफ 2021-22 जारी होने के बाद इस भर्ती के माध्यम से 15 हजार से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। सफल उम्मीदवारों को मई में नियुक्ति मिल सकती है।
कट-ऑफ सूची राजस्थान में 15,500 पदों के लिए उम्मीदवारों के अनंतिम चयन के समान है। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय द्वारा दुगनी संख्या में अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाता था।