फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) की जा रही थी। इस बीच एक गोली किशोर को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते देखते खुशियां मातम में बदल गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर में किशन पाल जाटव के घर में बुधवार शाम को बेटे गोकरन का तिलक चढ़ रहा था। उसी दौरान गोकरन के बड़े भाई गौतम ने तमंचे से फायरिंग की।
तमंचे से निकली गोली कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुबेरपुर निवासी टिंकू जाटव के 14 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ दिनेश को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विशाल वधू पक्ष की ओर से तिलक चढ़ाने आया था।
हादसा होते ही किशन के परिजनों के साथ ही वधू पक्ष के लोग भी भाग गए। सूचना मिलने पर सीओ एवं इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की।
इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोर विशाल के सिर में गोली लगने से मौत हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।