मुरादाबाद। बुधवार को कटघर पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से इंजेक्शन भी बरामद किए हैं।
कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि आज तड़के सुबह पुलिस टीम ने हड्डी मिल रोड पर दबिश दी। यहां टीन शेड के पास दो युवक मौजूद थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। दोनों के पास से पुलिस ने 22 इंजेक्शन बरामद किए।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नन्हें उर्फ बगला निवासी सीतापुर और डबल फाटक निवासी जावेद बताया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। शाम दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।