फिरोजाबाद। सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) पर आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को थाना एका पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrested ) कर जेल भेजा है।
थाना एका के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक राजीव कुमार तित्रांश पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त मुनीर अहमद उर्फ मुन्ना भाई पुत्र मकबूल खां निवासी कस्बा व थाना एका को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा मंगलवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट किया गया था। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुये थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध जनपद में कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर पुलिस टीम द्वारा रखी जा रही है।