मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए दो दिन हो गए। इसी के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘धाकड़’ ने भी सिनेमाघरों में एक नए जोश के साथ दस्तक दिया। रिलीज के बाद अब कंगना और कार्तिक में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
हालांकि, कार्तिक की फिल्म के आगे कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के पसीने छूट गए हैं। कार्तिक की स्टारर भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) के आगे कंगना की फिल्म ज्यादा कमाल करने में कामयाब नहीं हो पाई। दिन दिनों पहले एक साथ रिलीज हुई दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमीन आसमान के अंतर के हिसाब से कमाई की है। रिलीज के पहले धाकड़ से लोगों को जिस हिसाब से उम्मीद थी फिल्म के प्रदर्शन ने दर्शकों को निराश कर दिया।
आपको बता दें कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) ने अपने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ने के साथ साथ फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन कर सामने आई। वहीं, कंगना की फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकाम साबित हुई।
पत्रलेखा संग रोमांटिक हुए राजकुमार राव, शर्टलेस होकर वाइफ पर लुटाया प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने रिलीज के दूसरे दिन जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। दो दिनों में फिल्म ने करीब 32 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। रविवार यानी आज उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के पहले वीकेंड का आंकड़ा लगभग 50 करोड़ रुपए पहुंच सकता है।
सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से आउट हुए जीजा आयुष शर्मा, ये एक्टर ले सकते हैं जगह
वहीं, अगर कंगना के धाकड़ की बात करें तो फिल्म ने अपने दो दिनों के बिजनेस में केवल 18 करोड़ का ही आकड़ा पूरा कर पाई। रिलीज के पहले दिन फिल्म धाकड़ ने केवल 50 लाख रुपए का ही बिजनेस किया था। इसी के साथ, कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिखाई दे रही है।