कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने रविवार को उन दो युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जो रेलवे के स्क्रैप गोदाम से चोरी करते थे। उनके पास से 1585 किलो केबल भी बरामद हुई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
रेलवे के स्क्रैप गोदाम से तार चुराकर बेचने की तैयारी में जुटे दो अभियुक्तों को थाना कल्यानपुर पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान मो0 शालू पुत्र चांद बाबू नि0-116/557 वारसी चौराहा रावतपुर गांव और कल्लू पुत्र मटरु नि0-116/100 रावतपुर गांव के रूप में हुई। उनके पास से 1585 किलो ग्राम केबिल, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह लोग रेलवे के गोदाम से चोरी की घटनाएं काफी दिनों से कर रहे थे। बताया कि गिरफ्तार (arrested) व माल बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 डालचन्द राजपूत, हे0का0 संजीव कुमार, हे0का0 दीपक कुमार शामिल रहे।