मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में गुरुवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस विवाद में एलएलबी के एक छात्र को गोली (Shot) मार दी गई। पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
गंगानगर स्थित आईआईएमटी विवि में छात्रों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। गुरुवार को एक गुट में शामिल एलएलबी का छात्र सचिन यादव आईआईएमटी विवि से अपने घर लौट हो रहा था। जब वह आईआईएमटी विवि के पीछे स्थित भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में पहुंचा तो एक कार और तीन बाइक सवार हमलावरों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सिर में गोली लगने से सचिन घायल हो गया। इसके बाद तमंचा फेंककर हमलावर फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के लोगों ने घेराबंदी करके तीन हमलावरों को पकड़ लिया।
हमलावर भी उसी विवि के छात्र है। मौके से तीनों की बाइक भी बरामद हो गई। घायल छात्र को गंभीर हालत में आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि आईआईएमटी विवि के अंदर छात्रों का विवाद है। पुलिस पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ कर रही है।