झांसी। थाना टोड़ी फतेहपुर के ग्राम एवनी में दलित की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Murder) करने वाले आरोपित को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर करते हुए मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर जेल भेज दिया। हत्या का कारण हत्यारोपित के मृतक के पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंधों का विरोध करना बताया गया।
ग्राम एवनी में 15 जून को देर रात दलित दीनदयाल अपने घर के बाहर सो रहा था। अगले दिन सुबह उसका शव रक्त रंजित अवस्था में घर के बाहर मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
विवेचना के दौरान कई साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने गांव के ही विक्रम लोधी उर्फ विक्रम राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दीनदयाल की हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए घटना से पर्दा उठा दिया।बताया कि दीनदयाल के घर के पास रहने वाले पड़ोसी से उसकी दोस्ती थी और उसकी पत्नी से विक्रम के अवैध संबंध थे। आए दिन देर रात विक्रम उसके पड़ोसी के घर के अंदर बाहर आता दिखाई देता था।
दीनदयाल अपने घर के बाहर सोता था और विक्रम को आता जाता देख तथा पड़ोसी की पत्नी से उसके अवैध संबंधों की जानकारी होने पर गाली गलौज करता था। इसी बात को लेकर कई बार विक्रम और दीनदयाल का विवाद हो चुका था। विक्रम ने कई बार उसके परिजनों को दीनदयाल को न समझाने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी थी।
इसी के चलते 15 जून की रात दीनदयाल को सोते समय विक्रम ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित विक्रम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।