श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के लाल बाजार में मंगलवार शाम को आतंकी हमला (Terrorist Attack) हो गया। इस हमले में एक एएसआई (ASI) शहीद हो गए जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस दल पर यह आतंकी हमला हुआ है।
शहीद होने वाले एएसआई का नाम मुश्ताक अहमद है। इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है। जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने बताया है कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और सेना मिलकर सर्च अभियान चला रही है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका था। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई।
अमौसी एयरपोर्ट पर हाईवोल्टेज फैमिली ड्रामा, प्रेमी संग रहना चाहती है लड़की
पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।’ अधिकारी ने कहा कि कोका आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में वांछित था।