कानपुर। चकेरी क्षेत्र के रहने वाले एक बिल्डर ने पैसे के लेनेदेन के विवाद में बुधवार को ठेकेदार की पिटाई की और पेट्रोल डालकर जिंदा जला (burnt alive) दिया। झुलसी हालत में उपचार के दौरान अस्पताल में ठेकेदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कानपुर के चकेरी क्षेत्र निवासी बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव अपनी बिल्डिंगों को ठेके पर बनवाता था। निर्माण का ठेका अपने ही ठेकेदार राजेंद्र को देता था। पिछले काफ़ी समय से बिल्डर ने ठेकेदार का भुगतान नहीं किया था। भुगतान की रकम लगातार बढ़ती जा रही थी जो अब तक 18 लाख हो चुकी थी। इस रकम को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था।
बिल्डर शैलेंद्र ने आज ठेकेदार को अपने मुनीम के द्वारा घर बुलाया और फिर उसे जमकर पीटा। इतने में जब बिल्डर का मन नहीं भरा तो उसने उसे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वारदात के बाद बिल्डर फरार हो गया।
गंभीर रूप से झुलसी हालत में ठेकेदार को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां उसने दमतोड़ दिया। पिता की मौत को लेकर बेटे रवि पाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने घटना को लेकर बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।