नई दिल्ली। डॉलर (Dollar) के मुकाबले 1 दिन की मजबूती के बाद भारतीय मुद्रा रुपये (Indian Rupee) में आज एक बार फिर कमजोरी का रुख बना हुआ है। आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू करने के बाद रुपया डॉलर के मुकाबले फिलहाल 5 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।
हालांकि बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में रुपये ने निचले स्तर से 4 पैसे की रिकवरी भी की। इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में रुपया लगातार 4 पैसे के सीमित दायरे में ही घूमता हुआ दिख रहा है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज 5 पैसे की बढ़त के साथ 79.73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इसके पहले सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 79.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। आज सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 5 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद बाजार खुलते ही भारतीय मुद्रा पर दबाव बन गया, जिसके कारण रुपये में तेज गिरावट शुरू हो गई।
ITR: इन आसान तरीकों से कम कर सकते है टैक्स, ऐसे उठाए डिडक्शन का लाभ
डॉलर की मांग में तेजी आने की आशंका के कारण थोड़ी ही देर में रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.83 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि रुपये की ये कमजोरी अधिक देर तक कायम नहीं रही। कुछ ही देर में रुपये ने निचले स्तर से 4 पैसे की रिकवरी करके डॉलर के मुकाबले 79.79 रुपये का स्तर हासिल कर लिया। यह रिकवरी भी अधिक देर तक बनी नहीं रह सकी। थोड़ी ही देर में रुपया एक बार फिर लुढ़क गया। अभी तक के कारोबार में रुपये की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है जिसकी वजह से डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 79.79 रुपये से लेकर 79.83 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के बीच ऊपर नीचे हो रही है।
मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में आई तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख में कड़ाई होने की संभावना की वजह से ही आज रुपये पर दबाव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट और भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों द्वारा अपने फंड की निकासी किए जाने की वजह से भी आज डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना हुआ है। इसी वजह से मजबूत शुरुआत करने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है।