नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे देने का दौर जारी है, जहां ताजा मामले में जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill ) ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।’ जयवीर शेरगिल ने पार्टी की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील शेरगिल (Jaiveer Shergill ) उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए 24×7 कानूनी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था।
हेट स्पीच: योगी पर मुकदमा चलेगा या नहीं, SC में सुरक्षित रखा फैसला
जयवीर शेरगिल से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी रविवार को पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि वह पार्टी में अनदेखी की वजह से नाराज चल रहे थे।